Menu
blogid : 3669 postid : 953

“दिल्ली नहीं अब दूर है!!”

सांस्कृतिक आयाम
सांस्कृतिक आयाम
  • 22 Posts
  • 2102 Comments

***

टूट सकता हूँ मगर झुकना नहीं मंज़ूर है,

हाँ मैं ‘आर्य’ हूँ, मुझे इस बात का ग़ुरूर है;

दंभ है पश्चिम तुझे, चुटकी में तोड़ देंगे हम,

हुंकार भर जो उठ गए, तेरा घमंड चूर है;

सांसों में मेरी संस्कृति है, वेद बहते ख़ून में,

पुराण-शास्त्र-उपनिषद, चेहरे का मेरे नूर है;

***

मुल्क की आज़ादी पे जो, ख़्वाब देखा था हसीं,

हाकिम ने रौंदा इस तरह, टूटाओ चकनाचूर है;

फ़रेब और मक्कारियों में सियासत ढल गई,

सरपरस्तों का यही अब चलन और दस्तूर है;

भ्रष्टाचार-ज़ात-पात, क्षेत्रवाद घाव हैं,

इनका जो संगम, है हुआ, वो देश का नासूर है;

देश की प्रगति का ज़िम्मा, जिनके काँधे आज है,

वो घिनौने-नीच कितने, कुटिल हैं और क्रूर हैं;

***

टुकड़ों में है बंटा हुआ, ये समाज खण्ड-खण्ड है,

बिन एकता के भाव के, हर शख़्स ही मजबूर है;

‘भारत’ के नवनिर्माण में, हम सबका योगदान हो,

संकल्प ले हर नागरिक, सर मेरे अब ये फ़ितूर है;

सत्ता के मद में चूर वो, हम राष्ट्रवाद पर अडिग,

जागो-उठो, आगे बढ़ो, दिल्ली नहीं अब दूर है;

***



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh